21 सितम्बर 2013
मुंबई|
वर्तमान में टीवी कार्यक्रम 'सपने सुहाने लड़कपन के' में गुंजन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रूपल त्यागी, शो में मुंबई में महिला सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाएंगी। कथावस्तु में दिखाया जाएगा कि अभिनेत्री का दो आदमी पीछा कर रहे हैं। वह तब याद करेंगी कि पूर्व में शहर कितना सुरक्षित हुआ करता था और अब परिदृश्य कितना बदला गया है। उसके बाद उनका किरदार इस बारे में कुछ करने का निर्णय लेता है।
रूपल का मानना है कि हाल में शहर में एक फोटो पत्रकार से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद यह विषय बेहद प्रासंगिक है।
एक बयान में रूपल ने कहा, "मेरे ख्याल से यह एक बेहतरीन कहानी है और मौजूदा समय में देश में महिलाओं की स्थिति के लिहाज से बहुत प्रासंगिक भी है। गुंजन इस निष्कर्ष पर पहुंचती हैं कि महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए आत्मरक्षा सीखने की जरूरत है।"
आगे उन्होंने कहा, "मैंने स्कूल पाठ्यक्रम में 'सेल्फ डिफेंस' को एक विषय के तौर पर शामिल कराने की दिशा में सोचा है।"
यह कार्यक्रम 23 सिंतबर से जी टीवी चैनल पर प्रसारित होगा।