8 मई 2014
मुंबई|
निर्माता साजिद नाडियावाला के बैनर तले रिलीज हो रही फिल्म 'हीरोपंथी' के निर्देशक सब्बीर खान का कहना है कि साजिद बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं। सब्बीर ने आईएएनएस को बताया, "साजिद के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं। वह फिल्म की हर जरूरत के लिए हमेशा तैयार रहते थे। वहां कोई रोकटोक नहीं थी। वह बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं।"
'हीरोपंथी' में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं।
पूर्व में 'कंबख्त इश्क' फिल्म का निर्देशन कर चुके सब्बीर को बॉक्सऑफिस पर कमाई की चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा, "बतौर निर्देशक, मैं बॉक्सऑफिस के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। अगर कमाई अच्छी हुई तो बेहतर है, लेकिन दर्शकों की प्रशंसा ज्यादा मायने रखती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म पसंद करेंगे।"