7 मार्च 2013
भोपाल। निर्देशक साजिद खान अपनी रीमेक फिल्म 'हिम्मतवाला' से एक बार फिर 1980 के दशक के सिनेमा का जादू जगाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि पर्दे पर मुख्य अभिनेता अजय देवगन को जिस तरह उतारा गया है, उसे देखकर दर्शक सबसे अधिक तालियां बजाएंगे। साजिद के अनुसार, उनकी फिल्म में बीते दौर के फिल्मी दृश्यों की तरह मां-बेटे का भावुक रिश्ता, नायक की हीरोगिरी जैसी बातें शामिल हैं। एक साक्षात्कार में साजिद ने बताया, "1980 के दशक में जिस तरह फिल्म में नायक को पर्दे पर उतारा जाता दिखाया जाता था, वैसा आज की फिल्मों में नहीं होता, सिर्फ सलमान खान की कुछ फिल्मों को छोड़कर। फिल्म 'कुली' में जिस तरह से अमिताभ बच्चन को पर्दे पर उतारा गया, वह वाकई शानदार था।"
उन्होंने कहा, "मैं खुली चुनौती देता हूं कि यदि फिल्म 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन के पर्दे पर आते ही तालियां न बजे तो मैं सभी पैसे लौटा दूंगा।"
साजिद इससे पहले फिल्म 'हाऊसफुल' और 'हाऊसफुल 2' का निर्देशन कर चुके हैं। पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं।