5 मार्च 2013
मुम्बई। छोटे पर्दे की पसंदीदा बहु साक्षी तंवर जल्द ही एकता कपूर की 'एक थी डायन' के प्रचार के लिए बने टीवी शो 'एक थी नायिका' में नजर आएंगी। उन्हें आशा है कि एकता कपूर का साथ उनकी सफलता का दौर इस शो में भी जारी रहेगा।
साक्षी ने सोमवार को यहां शो के लांच के मौके पर कहा, "बालाजी और एकता एक परिवार की तरह हैं और ये ऐसा बंधन है जिसे तोड़ना आसान नहीं है। मेरे और बालाजी के बीच बहुत गहरा तारतम्य है। हमने साथ में कई सफल धरावाहिक किए हैं और मुझे उम्मीद है कि यह सिलसिला इस शो के साथ भी जारी रहेगा।"
इस धारावाहिक में टीवी के बड़े कलाकार दिखेंगे। इनमें स्मृति इरानी, साक्षी तंवर, आमना शरीफ, श्वेता तिवारी, मौती गांगुली, अंकिता लोखण्डे, कृतिका कामरा और पूजा गौर शामिल हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भूत-प्रेत में विश्वास करती हैं, साक्षी ने कहा बचपन में मैंने कहानियां सुनी थी लेकिन कहना मुश्किल है कि ये वास्तव में होते हैं या नहीं।
फिल्म के प्रचार के लिए आठ एपिसोड का टीवी शो 'एक थी नायिका' लाइफ ओके पर 9 मार्च से प्रसारित