Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

इरोस बनी सलमान खान की 'जय हो' की सहनिर्माता

salman-khan-bollywood-27112013
27 नवंबर 2013
मुंबई|
देश के फिल्म उद्योग की प्रमुख कंपनी इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह सोहैल खान प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'जय हो' की सह निर्माता होगी, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। सोहैल और सुनील लुला द्वारा निर्मित तथा इरोस द्वारा प्रस्तुत 'जय हो' 24 जनवरी, 2014 को रिलीज होगी। सलमान की ब्लॉकबस्टर 'दबंग-2' के बाद यह दूसरी फिल्म है।

कंपनी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में जारी एक बयान में प्रबंध निदेशक सुनील लुला ने कहा, "इरोस सलमान की हाल में रिलीज अधिकतर फिल्मों के साथ जुड़ा हुआ है और इस संबंध का विस्तार 'जय हो' में भी करने की हमें खुशी है।"

सोहैल ने कहा, "हमने इससे पहले फिल्म 'पार्टनर' में इरोस के साथ काम किया है। हमें उम्मीद है कि जय हो के साथ भी यह साझेदारी सफल रहेगी।"

इरोस इंटरनेशनल फिल्म अधिग्रहण, सह-निर्माण और वितरण क्षेत्र की देश की प्रमुख कंपनी है, जो फिल्मों का वितरण सिनेमा, टेलीविजन और डिजिटल जैसे सभी प्लेटफॉर्मो पर करती है। कंपनी के पास देश की 1,100 से अधिक फिल्मों की समृद्ध लाइब्रेरी है।
More from: Khabar
35683

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020