17 सितम्बर 2013
मुंबई|
हैकिंग की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'मिक्की वायरस' से बॉलीवुड में अपना आगाज करने जा रहे मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल का कहना है कि बॉलीवुड के सलमान खान और रणबीर कपूर सरीखे शीर्ष सितारे उनकी फिल्म का प्रचार करेंगे। नवोदित निर्देशक सौरभ वर्मा निर्देशित 'मिक्की वायरस' हास्य रोमांच से भरपूर फिल्म है। मनीष इसमें मिक्की अरोड़ा नाम के कम्प्यूटर हैकर की भूमिका निभा रहे हैं।
सोमवार को यहां अंधेरी गणेश पंडाल में मनीष ने कहा, "शुक्र है, सलमान खान, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, करन जौहर, रणबीर कपूर और रेमो फर्नाडीज के साथ-साथ कई अन्य अभिनेताओं और निर्देशकों ने मेरी फिल्म के प्रोमो रिकॉर्ड किए हैं। इस बात से मैं बहुत खुश हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "ये प्रोमो जल्द ही प्रसारित होंगे, उम्मीद है कि लोग इसका आनंद लेगें।"
मनीष निर्देशक अभिषेक शर्मा की 2010 में आई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' के अगले संस्करण में भी अभिनय करने वाले हैं।
'झलक दिखला जा 6' की मेजबानी करने वाले मनीष ने बताया, "मैं 'तेरे बिन लादेन' के अगले संस्करण में काम रहा हूं। फिल्म पिछली फिल्म से भी ज्यादा मजेदार होगी क्योंकि मैं भी फिल्म का हिस्सा हूं। मैं फिल्म में क्या कर रहा हूं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।"