10 मार्च 2014
मुंबई|
अभिनेता साकिब सलीम कहते हैं कि 'मेरे डैड की मारुति' फिल्म का सीक्वेल बनाने की बात चल रही है लेकिन फिलहाल वह फिल्म से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते। वर्ष 2013 में रिलीज हुई 'मेरे डैड की मारुति' बाप-बेटे के रिश्ते की मजेदार कहानी थी। आशिमा छिब्बर निर्देशित इस फिल्म में शाकिब ने बेटे, जबकि राम कपूर ने पिता की भूमिका निभाई थी।
साकिब मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "हां, इस बारे में बात चल रही है और मैं फिल्म के सीक्वेल में रहूंगा। अपने किरदार या भूमिका के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। मुझे कुछ भी बताने की इजाजत नहीं है और पटकथा पर अभी भी काम चल रहा है। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
वह 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं।