24 अगस्त 2013
चेन्नई|
फिल्म निर्माता डी. रामानायडू की आगामी तेलुगू रोमांस-ड्रामा 'नेनम चिन्ना पिलाना' में मुख्य भूमिका निभा रहे अनुभवी तेलुगू अभिनेता शरत बाबू कहते हैं कि युवा निर्माताओं को सफलता के लिए रामानायडू से सीखने की जरूरत है। शरत ने आईएएनएस से कहा, "निर्माता के रूप में किए गए इस शख्स (रामानायडू) के काम का अगर आज के निर्माता आधा भी अनुकरण कर लें, तो हमारे पास बेहद सफल उद्योग होगा। मुझे लगता है कि सभी निर्माताओं को उनके काम को देखना और उससे एक असरदार निर्माता बनने की कला को सीखना चाहिए।"
करीब पांच दशकों से फिल्म निर्माण कर रहे रामानायडू तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ व अन्य कई भाषाओं में फिल्में बना चुके हैं। 'नेनम चिन्ना पिल्लाना' उनकी 147वीं फिल्म है।
रामानायडू की कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में सुरेश प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं 'प्रेम नगर', 'जीवना तरंगालु' और सोग्गादू शामिल है।
हिंदी में उन्हें 'अनाड़ी', 'तोहफा' और 'दिलदार' के लिए जाना जाता है।