28 दिसम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेता सतीश शाह फारुख शेख के निधन से सदमें में हैं और उनका कहना है कि उन्होंने एक बेहद अच्छे मित्र को खो दिया है।
सतीश ने आईएएनएस से कहा, "मुझे उनकी पत्नी ने फोन किया। उन्होंने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। उनका शुक्रवार रात निधन हो गया। वह हट्टे-कट्टे थे और अपने परिवार को छुट्टियों के लिए दुबई ले गए थे। मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैंने एक बेहद अच्छे मित्र को खो दिया है।"
उन्होंने कहा कि वह फारुख के साथ लगातार संपर्क में थे और दो-तीन दिन पहले ही दोनों ने बात की थी।
सतीश ने कहा, "हम मोबाइल संदेश के जरिए संपर्क में थे। मैंने दो दिन पहले उनसे फोन पर बात की थी। मैं उनकी पत्नी रूपा का भी करीबी मित्र हूं और हम सभी ने एक ही कॉलेज में पढ़ाई की थी।"
फारुख (65) के घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।