4 दिसंबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री स्कॉरलेट जोहानसन अपनी खूबसूरती के प्रति काफी सजग हैं और तैयारी के लिए वह हमेशा पर्याप्त समय देती हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 29 वर्षीया जोहानसन को कभी पांच मिनट में तैयार होकर बाहर निकलना पड़े तो उनकी हालत खराब हो जाएगी। लेकिन, यदि उनके सामने सचमुच ऐसी स्थिति आ गई तो वह कंसीलर, मसकारा और ब्रांजर से काम चला लेंगी।
यह पूछे जाने पर कि यदि उन्हें पांच मिनट में तैयार होने को कहा जाए तो वह क्या करेंगी, उन्होंने कहा, "सिर्फ पांच मिनट! कमाल है। पहले तो यह सुनकर ही मैं मर जाऊंगी। खर, मैं जल्दी से नहाकर चेहरे पर कंसीलर लगाऊंगी, थोड़ा सा मसकारा और फिर चेहरे में चमक लाने के लिए थोड़ा ब्रांजर लगाऊंगी।"
जोहानसन ने कहा कि वह अक्सर नहाने में ज्यादा समय लगाती हैं। उन्होंने कहा, "लाल रंग की लिक्वि ड लिपस्टिक के बगैर बाहर निकलना तो मेरे लिए काफी मुश्किल है।"