16 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता सीन पेन ने उनके सेवा कार्य में मदद करने के लिए अपनी पूर्व पत्नी, पॉप हस्ती मैडोना का शुक्रिया अदा किया है। 'मैटेरियल गर्ल' गायिका मैडोना के साथ 1985 से 1989 तक विवाह संबंध में रहे 53 वर्षीय पेन 'जे/पी हैतियन रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन एंड अंबेस्डर' के संस्थापक हैं। उनकी मदद के लिए मैडोना के हैती आने के फैसले से वह काफी खुश थे।
हेल्प हैती होम में एक कार्यक्रम के दौरान सिएन ने वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "मैंने कहा 'क्या तुम हैती आना पसंद करोगी?' उसने कहा वह आएगी। वह अपने बेटे रॉको के साथ आई और उनका यहां होना काफी अच्छा था।"
हैती चार साल पहले विनाशकारी भूकंप की चपेट में आ गया था, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। पेन तब से वहां के नागरिकों को मदद पहुंचा रहे हैं।