16 सितम्बर 2013
लिस्बन|
गायिका सेलेना गोम्ज को 'यूनियन जे बैंड' के सदस्य जॉर्ज शेली के साथ बेहद निजी पल बिताते हुए देखा गया है। गोम्ज ने पुर्तगाल में बैंड के सदस्यों के साथ प्रस्तुति दी और बाद में अपने कमरे में दावत आयोजित की।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "उन्होंने 'यूनियन जे' के सभी पुरुष सदस्यों और अपने कार्यक्रम से जुड़े कुछ लोगों को अपने कमरे में आमंत्रित किया था। उन सभी ने काफी देर तक शराब पी और नाच-गाना किया।"
सूत्र ने बताया कि इस दौरान गोम्ज और जार्ज एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। सभी के रात दो बजे तक कमरा छोड़ देने की वजह से दोनों को साथ वक्त बिताने का समय मिल गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि जॉर्ज अगले दिन लंदन के लिए उड़ान नहीं ले पाए, लेकिन उनके बैंड के अन्य सदस्य इस बात से नाराज नहीं थे।