27 जनवरी 2014
लास एंजेलिस|
गायिका सेलेना गोमेज की मित्र डेमी लोवेटो की मानें तो पूर्व पुरुष मित्र जस्टिन बीबर की गिरफ्तारी की खबर का उन पर कोई असर नहीं हुआ है। लोवैटो, रेयान सीक्रेस्ट के रेडियो शो 'आन एयर विद रेयान सीक्रेस्ट' में हाल ही में नजर आई थीं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, लोवैटो ने कहा, "हम बेहद, बेहद करीब हैं। मेरे पास जो भी सलाह उनके लिए थी, हमने उस पर पिछली रात बात की और यह सिर्फ हम दोनों के बीच की बातें हैं। मैं उन्हें बेहद प्यार करती हूं। हम अच्छे मित्र हैं। वह मजबूत हैं। अभी उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।"
गोमेज के पूर्व पुरुष मित्र बीबर को हाल ही में मियामी के रिहायशी इलाके में कार रेस के दौरान गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है।