28 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज इन दिनों अपने से बड़ी उम्र के किसी पुरुष के साथ वक्त बिताने के लिए बेसब्र हैं। खासकर जब से उन्हें अभिनेता जार्ज क्लूनी पसंद आने लगे हैं, वह उनसे दोस्ती करने के सपने देखने लगी हैं। इससे पूर्व गोम्ज गायक जस्टिन बीबर के साथ रिश्ते में थीं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 21 वर्षीया गोम्ज इससे पहले अभिनेता लोगान लरमैन को पसंद करती थीं।
हाल ही में गोम्ज से उनकी पसंद के पुरुष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेबसाइट 'इऑनलाइन डॉट काम' को बताया, "पहले मुझे लोगान लरमैन पसंद थे, पर अब मेरा दिल जार्ज क्लूनी पर आ गया है।"
खबर है कि गोम्ज की मां मैंडी और सौतेले पिता ब्रायन टीफी ने उन्हें पूर्व पुरुष मित्र जस्टिन बीबर से दूर रहने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि बीबर के साथ दोस्ती रखने से गोम्ज का अपने माता-पिता और बहन ग्रेसी इलियट के साथ रिश्ते में बुरा असर पड़ेगा।