Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

क्लूनी को पसंद करती हैं गोम्ज

selena-gomez-hollywood-28082013
28 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज इन दिनों अपने से बड़ी उम्र के किसी पुरुष के साथ वक्त बिताने के लिए बेसब्र हैं। खासकर जब से उन्हें अभिनेता जार्ज क्लूनी पसंद आने लगे हैं, वह उनसे दोस्ती करने के सपने देखने लगी हैं। इससे पूर्व गोम्ज गायक जस्टिन बीबर के साथ रिश्ते में थीं। 

वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 21 वर्षीया गोम्ज इससे पहले अभिनेता लोगान लरमैन को पसंद करती थीं।

हाल ही में गोम्ज से उनकी पसंद के पुरुष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेबसाइट 'इऑनलाइन डॉट काम' को बताया, "पहले मुझे लोगान लरमैन पसंद थे, पर अब मेरा दिल जार्ज क्लूनी पर आ गया है।"

खबर है कि गोम्ज की मां मैंडी और सौतेले पिता ब्रायन टीफी ने उन्हें पूर्व पुरुष मित्र जस्टिन बीबर से दूर रहने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि बीबर के साथ दोस्ती रखने से गोम्ज का अपने माता-पिता और बहन ग्रेसी इलियट के साथ रिश्ते में बुरा असर पड़ेगा।
More from: samanya
35038

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020