27 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
गायिका सेलेना गोम्ज का कहना है कि अपने पुनर्वास केंद्र के अनुभवों को बताने के लिए उन्हें डेमी लोवातो पर गर्व है। लोवातो ने मादक द्रव्यों के सेवन, खान-पान संबंधी विकार और खुद को हाानि पहुंचाने के विकार के लिए चिकित्सा सहायता की मांग की थी। वह अपनी समस्याओं को दूर करने में कामयाब भी हुईं और अब वह इन विकारों से ग्रसित अन्य लोगों की मदद भी कर रही हैं। लोवातो के इन्हीं कामों की वजह से गोम्ज उनसे काफी खुश हैं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने गोम्ज के हवाले से कहा, "मुझे डेमी और उसकी चुनौतियों को स्वीकार करने वाली आदत पर बहुत गर्व है। यहां तक कि वह उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो उन चीजों का सामना कर रहे हैं, जिनका सामना डेमी कर चुकी हैं।"
लोवातो हाल के में एक कनाडाई सेवा संस्था फ्री द चिल्ड्रन के साथ केन्या में थी। यह संस्था युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करती है।