7 मार्च 2014
चेन्नई|
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यहां रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म 'कोचादइयां' के ऑडियो लांच की शोभा बढ़ाएंगे। रजनीकांत के मैनेजर ने आईएएनएस को बताया, "शाहरुख रविवार को ऑडियो लांच में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं। जब सौंदर्या अश्विन रजनीकांत ने फोन कर उनसे कार्यक्रम में आने का आग्रह किया तो वह तुरंत राजी हो गए। उन्होंने कहा कि यह उनकी खुद की फिल्म जैसी है और वह वहां आएंगे।"
किंग खान के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है।
'कोचादइयां' भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक ऐनीमेटेड फिल्म है। इसका निर्देशन रजनीकांत की पुत्री सौंदर्या ने किया है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर. सरथ कुमार, आदि पिनीशेट्टी और शोभना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।