31 अक्टूबर 2013
मुंबई|
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर मीडिया को आमंत्रित करने की परंपरा इस साल भी निभाई। वह शनिवार को 48 साल के होने जा रहे हैं और उनकी इस दिन अपने घर पर पत्रकारों संग महफिल लगाने की योजना है। शाहरुख यहां बांद्रा के बैंडस्टैंड में स्थित अपने आलीशान बंगले मन्नत में परिवार संग रहते हैं।
बुधवार को यहां लिस्टा ज्वेल्स के ज्यूलरी लांज के लांच के मौके पर किंग खान ने कहा, "मुझे बड़ा अजीब लगता है जब लोग हर साल जबरदस्त उत्साह के साथ मेरा जन्मदिन मनाते हैं। इसलिए, आप सभी (पत्रकार) आमंत्रित हैं। मेरे आवास पर आएं। हम यहां बैठेंगे, शीतल पेय पीएंगे और गपशप करेंगे।"
शाहरुख ने आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अभिनय किया था। फिलहाल वह फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अगले वर्ष प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और सोनू सूद ने भी अभिनय किया है।