26 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री शैलेन वूडले प्रकृति के करीब रहना चाहती हैं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्हें लगता है कि पेड़ों के आलिंगन ने उन्हें खूबसूरत बनाया है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 'डाइवर्जेट' फिल्म की अभिनेत्री वूडले पर्यावरण के अनुकूल रहन-सहन से सौंदर्य बढ़ाने के लिए अपना ज्ञान बांट रही हैं और चेहरे व शरीर पर स्वाभाविक चमक पाने के लिए पेड़ों का आलिंगन करने तथा प्रकृति का अनुसरण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं।
वूडले ने कहा, "पार्क में नंगे पैर टहलिए। पेड़ को आलिंगन कीजिए। यह चिंताओं से निकलने में हमेशा मेरी मदद करता है और जब मेरी चिंताएं दूर हो जाती हैं तो मेरी स्वाभाविक चमक बढ़ती है।"