6 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा कहती हैं कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में एक सकारात्मक बदलाव आया है।
वह यह है कि शकीरा अब अपने काम को अधिक जटिल नहीं बनाती ताकि काम से वक्त बचाकर अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार सकें।
शकीरा और उनके साथी गेरार्ड पीक 15 महीने के बेटे मिलान के माता-पिता हैं। मिलान को अपनी मां के साथ रहना बेहद अच्छा लगता है।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार शकीरा ने कहा, "ऐसा लगता है कि यह मैंने मिलान से सीखा है। जैसे अपने काम को सरलता से किस तरह निबटाना है। क्योंकि मिलान को ज्यादातर समय मेरी जरूरत होती है, तो मैंने सीख लिया है कि कैसे काम जल्दी निबटाया जाता है।"