18 दिसंबर 2013
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड गायिका शकीरा की आगामी एलबम का पहला गीत अगले साल जनवरी में जारी होगा। गीत के शीर्षक और एलबम के नाम को फिलहाल गुप्त रखा गया है। वेबसाइट 'बिलबोर्ड डॉट कॉम' के मुताबिक, सोनी लेबल आरसीए के तहत यह उनकी पहली एलबम है। यह वर्ष 2014 की शुरुआत में जारी होनी है।
36 वर्षीया शकीरा पूर्व में बता चुकी हैं कि नई एलबम उनके साथी और स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पीक को समर्पित है जिनसे उनका एक बेटा मिलान है।
हाल में शकीरा ने ट्विटर पर पुष्टि की कि उन्होंने निर्देशक जोसेफ कान के साथ एक गीत के लिए वीडियो की शूटिंग की। उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने अभी अभी निर्देशक जोसेफ कान के साथ एलबम के लिए मेरे पहले गीत की वीडियो की शूटिंग पूरी की।"