24 सितम्बर 2013
मुंबई|
अनुराग बसु की 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए. मेट्रो' में अभिनय कर चुके अभिनेता शरमन जोशी का कहना है कि इसके अगले भाग के लिए उनसे संपर्क किया गया था लेकिन उन्हें फिल्म की वर्तमान स्थिति की जानकारी नहीं है। शरमन ने आईएएनएस को बताया, "अनुराग ने एक दिन मुझसे कहा था कि वह '.मेट्रो 2' में मुझे लेने जा रहे हैं लेकिन उसके बाद वह नजर नहीं आए। अगर फिल्म बन रही है तो मैं उसमें हूं। लेकिन वास्तव में मेरा उनसे संपर्क नहीं है, इसलिए इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।"
'वार छोड़ न यार' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे शरमन का कहना है कि उनका लक्ष्य कुछ दिलचस्प फिल्में करना है।