11 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका शेरॉन ऑस्बॉर्न ने कहा है कि 1982 में ऊजी से शादी करने से पहले वह हास्य कलाकार जे लीनो की ओर आकर्षित थीं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 60 वर्षीया ऑस्बॉर्न लीनो से शरारती फोन कॉल्स के बाद मिली थीं।
शेरॉन ने कहा, "लीनो को मेरी आवाज पसंद थी और मेरे पास फोन आ रहे थे। मैंने कहा कि यह नंबर गलत हैं फिर भी मैं अपने ब्रिटिश उच्चारण में बात कर रही थी। वह वास्तव में मेरे घर आया और मुझसे मिला। हम दोनों एक दूसरे से थोड़े आकर्षित हुए थे।"
वैसे लीनो के अपनी पत्नी मेविस निकोलसन से मिलाने के बाद ये आकर्षण खत्म हो गया।
शेरॉन ने कहा, "यह आकर्षण मेरी तरफ से ज्यादा था। दो महीने बाद उसने अपने असली प्यार से मुझे मिलाया, वह बहुत ही प्यारी थी।"