8 नवंबर 2013
मुंबई|
भारतीय फिल्म जगत में दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के योगदान को अमर बनाने के लिए यहां शनिवार को उनके बेटे कुनाल अपने पिता की हाथ की छाप वाली टाइल का अनावरण करेंगे। यह टाइल बाद में यहां बांद्रा बैंडस्टैंड पर यूटीवी स्टार्स वॉक ऑफ द स्टार्स में स्थापित की जाएगी।
कुनाल ने एक बयान में कहा, "हाथ की यह छाप भारतीय फिल्म जगत में मेरे पिता के योगदान का प्रतीक होगी। अपने पिता की मौजूदगी में उनकी टाइल का लांच करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह अपने जमाने के विख्यात सितारों में से एक हैं और वह उसी तरह याद किए जाएंगे।"
शशि कपूर ने 'दीवार', 'कभी कभी', 'नमक हलाल', 'काला पत्थर' और 'सत्य शिवम सुंदरम' सरीखी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई है।
उनके हाथ ही यह छाप उनके परिवार के अन्य सदस्यों-पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर की हाथ की छाप और उनके दिवंगत भाइयों राज और शम्मी कपूर की पीतल की मूर्तियों में शामिल होगी।