6 सितम्बर 2013
मुंबई|
सफलतम टीवी शो 'एफ.आई.आर.' के बाद फिल्मों का रुख करने वाले अभिनेता शिव पंडित कहते हैं कि वह अपनी पहली फिल्म 'शैतान' के बाद से सोच-समझकर फिल्मों का चयन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए व्यावसायिक सिनेमा में काम करना चाहते हैं। शिव जल्दी ही व्यावसायिक मसाला फिल्म 'बॉस' में नजर आएंगे।
फिल्म के प्रचार के लिए गुरुवार को यहां एक कॉलेज में पहुंचे शिव ने कहा, "'शैतान' के बाद मैं सोच-समझकर फिल्में चुनने लगा हूं। बहुत थोड़े लोगों ने ही 'शैतान' देखी होगी. लेकिन 'बॉस' जैसी फिल्म के साथ क्या होगा. खासकर मेरे जैसे युवा अभिनेता के लिए. मुझे व्यावसायिक फिल्मों व उच्च-अवधारणा वाली फिल्मों के बीच संतुलन बिठाने की आवश्यकता है।"
शिव मानते हैं कि जब आप एक परंपरागत बॉलीवुड फिल्म में काम करते हैं तो आपको ज्यादा दर्शक मिलते हैं।
उन्होंने कहा, "व्यावसायिक फिल्में करना महत्वपूर्ण है, नहीं तो आपकी कड़ी मेहनत का कोई मतलब नहीं है। 'बॉस' इस तरह की फिल्म है जो मेरे जैसे अभिनेताओं को अपना काम जनता को दिखाने का अवसर देती है। इसके बाद मैं उच्च-अवधारणा वाली फिल्में भी करूंगा। इसमें कोई परेशानी नहीं है।"
एंथनी डीसूजा के निर्देशन में बनी 'बॉस' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।