Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ज्यादा आरामदायक है निर्माता का पद : सुजीत (साक्षात्कार)

shoojit-sircar-bollywood-30102013
30 अक्टूबर 2013
नई दिल्ली|
'विकी डोनर' रही हो या 'मद्रास कैफे', इन्हें बनाने वाले निर्देशक सुजीत सरकार को अपनी फिल्मों के लिए काफी सराहना मिली है। फिर भी वह आने वाली फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' के लिए निर्माता बन ज्यादा आनंद उठा रहे हैं।

मुंबई से एक टेलीफोन साक्षात्कार में सरकार ने आईएएनएस को बताया, "निर्माता बनना ज्यादा सुखद है। 'मद्रास कैफे' के बाद इस अपेक्षाकृत कम मेहनत वाले क्षेत्र में आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

हालांकि सरकार, निर्माता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को हल्के में नहीं लेते।

वह कहते हैं, "आजकल, सही बजट में सही समय पर फिल्में बनाना महत्वपूर्ण है। आपको बजट से ज्यादा शूट नहीं करना चाहिए। मैं इसका ध्यान रखूंगा। फिल्म बनने के बाद, मैं इसके विपणन पर भी थोड़ा काम करूंगा।"

सुजीत, बांग्ला निर्देशक अनिरूद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी 'अपराजिता तुमि' के भी निर्माता हैं।

सुजीत और रॉनी लाहिड़ी बैनर- राइजिंग सन फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित 'रनिंग शादी डॉट कॉम' में अमित साद और तापसी पन्नू नजर आएंगे।

इस फिल्म के साथ अमित रॉय निर्देशन में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। रॉय, रामगोपाल वर्मा की 'सरकार' और रोहन सिप्पी की 'दम मारो दम' जैसी फिल्मों में बतौर छायाकार काम कर चुके हैं।

रोमैंटिक कॉमेडी 'रनिंग शादी डॉट कॉम' पंजाब की कहानी है। सुजीत को लगता है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी।

उन्होंने कहा, "अमित फिल्म पंजाब में बना रहे हैं क्योंकि इसकी कहानी में लड़की पंजाबी है और लड़का पंजाबी नहीं है। मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर यह फिल्म किरदार आधारित है।"

सुजीत को फिल्म निर्माण में दोस्तों के साथ काम करना पसंद है। वह कहते हैं, "मैं अपने दोस्तों, सहकर्मियों के लिए, उनके साथ के माहौल में फिल्में बनाना पसंद करूंगा। इस फिल्म की टीम भी अच्छी है।"

पिछली दो फिल्मों में सुजीत ने जॉन के साथ काम किया है। उन्होंने बताया, "जॉन और मैं मिलकर भी अच्छी टीम बनाते हैं। हम दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है।"

उन्होंने बताया कि 'रनिंग शादी डॉट कॉम' की पटकथा और कास्टिंग हो चुकी और उनका काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा, "अमित और मैं कास्टिंग और संगीत के बारे में बातचीत कर चुके हैं। अमित अब शूटिंग कर रहे हैं। मुझे वहां कुछ नहीं करना है। मेरा काम पूरा हो गया है।"
More from: samanya
35479

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020