5 मार्च 2014
मुंबई|
अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री-टेलीविजन मेजबान सिमी ग्रेवाल कहती हैं कि अगर कोई दिलचस्प भूमिका मिली तो वह दोबारा अभिनय में लौटना पसंद करेंगी। सिमी ने यहां मंगलवार को मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2014 के लिए रखी प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया, "मैं दोबारा बड़े पर्दे पर अभिनय करना पसंद करूंगी।"
उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला प्यार है। यह मुझे फिल्मोद्योग में लाया। अगर भूमिका सही हुई तो मैं फिर से अभिनय करना चाहूंगी।"
66 वर्षीया अभिनेत्री ने 1962 में फिल्म 'टार्जन गोज टू इंडिया' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'दो बदन', 'साथी', 'कर्ज' और 'मेरा नाम जोकर' सरीखी फिल्मों में कुछ यादगार भूमिकाएं निभाईं।
सिमी ने बताया कि उन्हें काफी प्रस्ताव मिले लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं था जो मन को रास आए।
अभिनेत्री ने बताया, "हालांकि, मुझे बराबर प्रस्ताव मिलते रहे लेकिन अब तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जो मुझे मेरी टेलीविजन दुनिया छोड़ने या उसमें मुझे मेरी ऊर्जा डालने के लिए ललचाए।"