12 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
संगीत जगत की जानी मानी हस्ती साइमन कॉवेल लॉरेन सिल्वरमैन के साथ शादी करने की बात से इंकार नहीं करते हैं। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, लॉरेन, कॉवेल के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। उनका मानना है कि व्यक्ति जो चाहता है उसे करना महत्वपूर्ण है।
लॉरेन से शादी की योजना के बारे में पूछने पर कॉवेल ने कहा, "मैं भविष्य में किसी चीज को लेकर इंकार नहीं कर रहा हूं। अगर आप मुझसे एक साल पहले पूछते कि इस उम्र में मैं बच्चा चाहूंगा तो शायद मेरा जवाब 'ना' होता। इसलिए अब जो हो गया है आपको सिर्फ उसके लिए काम करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "आपको जो सही लगता है, वह करना चाहिए।"