26 अगस्त 2013
लंदन|
संगीत जगत की जानीमानी हस्ती साइमन कॉवेल ब्रिटिश बैंड वन डायरेक्शन की जल्दी ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दिस इज अस' का अगला भाग बनाने की योजना बना रहे हैं। कॉवेल इस फिल्म के सह निर्माता थे। वन डायरेक्शन बैंड के सदस्यों हैरी स्टाइल्स, निऑल होरान, जायन मालिक, लुईस टॉमलिंसन और लिएम पायने अभिनीत 'दिस इज अस' पूरी दुनिया में अगले हफ्ते प्रदर्शित होने वाली है।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "अगर 'दिस इज अस' को सफलता मिलती है तो यह निश्चित है कि साइमन इसका दूसरा भाग बनाने के लिए लालायित हो जाएंगे।"
सूत्र ने बताया, "साइमन का मानना है कि इसका अगला भाग बनाने में बहुत सी संभावनाएं हैं।"
सूत्र ने बताय कि हालांकि अभी कुछ निश्चित नहीं हैं फिर भी अगले भाग की तैयारी जल्द ही शुरू हो जाएगी।