6 मार्च 2014
चेन्नई|
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिमरन बग्गा ने रोमांस से भरपूर तमिल फिल्म 'आहा कल्याणम' से हाल ही में फिल्मोद्योग में वापसी की। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह मलयालम की अतिसफल फिल्म 'दृश्यम' के किसी भी रीमेक में काम नहीं कर रही हैं। सिमरन ने एक बयान में कहा, "मैं 'दृश्यम' के किसी भी भाषा में बनने वाले रीमेक में काम नहीं कर रही हूं। मैं सही समय आने पर मीडिया के सामने अपनी योजना का खुलासा करूंगी।"
'दृश्यम' के तमिल रीमेक में अभिनेता कमल हासन होंगे। फिल्म की पतवार मूल फिल्म का निर्देशन कर चुके जीतू जोसेफ संभालेंगे।
1990 और 2002 के दशक में धूम मचाने वाली अभिनेत्री सिमरन ने वर्ष 2003 में शादी के बाद अभिनय करियर से ब्रेक ले लिया था। वह अपनी 'वाली', 'कन्नाथिल मुथामित्तल' और 'पंछताथिरम' सरीखी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।