21 अप्रैल 2014
चेन्नई|
दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री सिमरन बग्गा पहली बार अपनी आनेवाली तमिल फिल्म 'कथाई थिरैक्काधाईवसानम इयाक्कम' में गाना गा रही हैं। फिल्म निर्देशक आर. पाथ्रेपन का कहना है कि वह बेहद उम्दा गायिका हैं। पार्थेपन ने आईएएनएस को बताया, "कुछ साल पहले सिमरन ने मुझसे कहा था कि वह अभियन के अलावा गाने में भी रुचि रखती है। मैं उसी वक्त उसे गाने का मौका देना चाहता था, लेकिन तब यह संभव न हो सका। अब उसने मेरी नई फिल्म में एक गाना गाया है, उसकी आवाज कमाल की है, वह महान गायिका बन सकती है।"
उन्होंने कहा, "हमने उसका गाना अभी रिकॉर्ड नहीं किया है, लेकिन मैंने उसको गाते हुए सुना है। वह अपने गायिकी के करियर के बारे में गंभीरता से विचार कर सकती है।"
पाथ्रेपन की फिल्म 'कथाई थिरैक्कधाई वसानम इयाक्कम' में विजय सेतुपति, आर्या, अमाला पॉल और तापसी पन्नु ने भी काम किया है।