17 अगस्त 2013
चेन्नई|
तेलुगू फिल्मों के अभिनेता शिवाजी को लंबे समय से हास्य फिल्मों में भूमिकाएं करने के लिए जाना जाता है। शिवाजी ने भी खुद से हास्य से इतर शैली की फिल्मों में भूमिका पाने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब अलग शैली की एक फिल्म में काम करने का शिवाजी को प्रस्ताव मिला तो उन्होंने इसे सौभाग्य की बात कही। शिवाजी ने आईएएनएस से कहा, "हास्य फिल्मों में काम करके मैं आनन्द महसूस करता हूं, क्योंकि दर्शक मुझे हास्य किरदारों में देखना पसंद करते हैं। जब भी मुझे दूसरी शैली की फिल्मों में काम करने का मौका मिला, मैंने इसे अपना सौभाग्य समझा, क्योंकि मुझे भी अखिरकार परिवर्तन की जरूरत तो महसूस होती ही है।"
उन्होंने कहा, "मैं हास्य फिल्मों को लेकर शिकायत नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैंने हमेशा चाहा है कि अपने अभिनय से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर सकूं। लेकिन मौका मिलने पर मैं अलग-अलग तरह की भूमिकाएं भी करना चाहता हूं।"