6 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
पॉप स्टार स्काई फेरिरा पिछले दिनों सोशलनेटवर्किं ग वेबसाइट पर अपमानजनक भाषा का शिकार हुईं। उन्होंने कहा कि वह इस प्रताड़ना से तंग आ चुकीं हैं कि दूसरे लोग उन्हें बताए कि उन्हें कैसा होना चाहिए और कैसा नहीं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 21 वर्षीया फेरिरा अब ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश में हैं, जो उनकी ही तरह ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार रहा हो, ताकि वे मिलकर फेसबुक के मालिकों से इस तरह के संपर्क को ब्लॉक करने का आग्रह करें।
फेरिरा ने लिखा, "मैं ऐसे लोगों से तंग आ गई हूं, जो आए दिन मुझे यह बताते रहते हैं कि मुझे कैसा होना चाहिए, कैसा दिखना चाहिए और यहां तक कि मेरे लिए अपमानजनक शब्द भी लिख सकते हैं। मैं यह सिर्फ अपने बारे में नहीं कह रही, बहुत से लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। यह बेहद शर्म की बात है, क्योंकि मुझे लगता है कि अब मैं अपने प्रशंसकों से सीधे संपर्क नहीं कर सकती हूं। न ही उनसे बात कर सकती हूं।"