31 अक्टूबर 2013
मुंबई|
'बिग बॉस हाउस' में बुधवार को वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका सोफिया हयात का सपना सच हो गया है। घर में प्रवेश करने से पूर्व उन्होंने कहा कि यह शो उनके लिए बहुत बड़ा अवसर है। सोफिया ने एक साक्षात्कार में कहा, "बिग बॉस' सरीखे कार्यक्रम में शामिल होना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। मैंने सपना देखा था कि मैं 'बिग बॉस' में हूं लेकिन वह महज एक सपना था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो का हिस्सा बनूंगी।"
उन्होंने कहा, "मैं सलमान से मिलने और बात करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
इस बीच, वह यह नहीं जानतीं कि घर में प्रतिकूल माहौल में वह कैसे बर्ताव करेंगी।
सोफिया ने कहा, "मैं जैसी हूं शो में वैसी रहना चाहती हूं। मुझमें बहुत लड़कपन है इसलिए मैं नहीं जानती कि अगर कोई मुझसे भिड़ेगा या चिल्लाएगा तो मैं कैसे बर्ताव करूंगी।"
घर में अपने प्रवेश से पूर्व सोफिया बुधवार को घर के प्रमुख हिस्से से बाहर निकले वीजे एंडी संग कारवैन में रह रही थीं।
'बिग बॉस साथ 7' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है। सलमान खान इसके प्रस्तोता हैं।