11 मार्च 2014
मुंबई|
अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही हैं। यह फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है। सोहा यहां सोमवार को क्लासमेट स्पेल बी 2014 प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने बताया, "मेरी अगली फिल्म 1984 के सिख दंगों पर आधारित है और हम जल्द शूटिंग शुरू करेंगे।"
उन्होंने कहा, "फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिवाजी पाटिल करेंगे। मुझे इसका इंतजार है।"
सोहा इससे पूर्व हास्य फिल्म 'मिस्टर जॉय बी. कार्वाल्हो' में अभिनय कर चुकी हैं। फिलहाल वह 'चारफुटिया छोकरे' फिल्म में व्यस्त हैं।