10 फरवरी 2014
मुंबई|
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे नए रियलिटी शो 'मिशन सपने' में कथावाचक के रूप में दिखेंगी। वह कहती हैं कि उन्हें यह विषय पसंद आया। 39 वर्षीय सोनाली ने यहां जी सिने अवार्डस के मौके पर कहा, "यह छोटा और सीधा-सा शो है। शो का विचार बेहद साधारण है, जिसमें एक आदमी दूसरे की मदद करता है। इसमें बहुत-सी हस्तियों को एक आम आदमी का जीवन जीना होगा। यह एक सुंदर अवधारणा है। इस नेक काम के लिए मैं और पूरी टीम जो कर सकते थे, हमने किया।"
आखिरी बार 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के निर्णायकमंडल में दिखीं सोनाली ने कहा, "अभिनेता रणबीर कपूर, सलमान खान, गायक मीका, क्रिकेटर हरभजन सिंह, अभिनेता राम कपूर, फिल्म निर्देशक करन जौहर और कुछ और हस्तियां इस शो का हिस्सा हैं।"
'मिशन सपने' मार्च या अप्रैल में कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।