5 अप्रैल 2014
मुंबई|
अभिनेत्री सोनम कपूर जब अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' के शूटिंग के लिए नासिक पहुंचीं तो बहुत से प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। लेकिन बजाय परेशान होने के सोनम को यह अनुभव अच्छा लगा। अभिनेता-निर्माता अरबाज खान के प्रोडक्शन में बन रही 'डॉली की डोली' की शूटिंग गुड़ी पड़वा के दिन शुरू हुई। गुड़ी पड़वा को महाराष्ट्र में नए साल के तौर पर मनाया जाता है।
फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी ईकाई ने नासिक के मशहूर शिशु जीसस तीर्थ जाकर आशीर्वाद लेने का फैसला किया। यह सुनकर बहुत से प्रशंसक वहां पहुंच गए और सोनम को देखे बगैर वहां से हटने से इंकार कर दिया।"
सोनम खुशी से उनसे मिलने को तैयार हो गईं और उनसे बातचीत की और कहा, "मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मुझसे मिलने आए हैं। स्थानीय लोगों से वास्तव में हमारा सहयोग किया है और नासिक के तरीके से गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया है।"