6 दिसंबर 2013
मुंबई|
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी 'आर..राजकुमार' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म के अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उनके पैर की हड्डी टूट गई जिसके कारण एक्शन दृश्यों में रुकावट आई। 40 वर्षीय सोनू ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में बताया, "फिल्म में कमाल का एक्शन है। शूटिंग शुरू होने वाली थी, तभी मेरा पैर टूट गया। छह-सात जगह फ्रैक्चर हो गया। चिंता की बात तो यह थी कि मैं एक्शन दृश्य कैसे करूंगा। हमने उन दृश्यों को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाया।"
'आर..राजकुमार' में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं।
सोनू का कहना है कि फिल्म का एक्शन बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा, "जब आप एक्शन देखेंगे तो तो आप अच्छी एक्शन फिल्में भूल जाएंगे। इनका फिल्मांकन बेहतर तरीके से किया गया है।"