13 अगस्त 2013
मुबंई।
आज का दिन वाकई श्रीदेवी के लिए बेहद खास होगा क्योंकि आज ये टैलेंटेड एक्ट्रेस 50 साल की होने जा रही है। लेकिन श्री के लिए इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि इस दिन सुबह उठते ही उन्हें अपनी बेटियों खुशी और जाह्न्वी की तरफ से बर्थेडे सरप्राइज मिलेगा।
श्री के परिवार से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने ये खुलासा किया है कि जाह्न्वी और खुशी ने पूरे घर को सजाया हुआ है और वो चाहती हैं कि उनका मां ये सब देखकर थ्रिल हो जाएं।
सूत्रों की मानें तो श्री की दोनों बेटियों ने पूरे घर को गुब्बारों और रिबन्स से सजाया हुआ है। इसके अलावा इन दोनों नें खास अपनी मां के लिए एक बर्थडे केक भी तैयार किया है। प्लान ये है कि श्रीदेवी खुद ये केक काटेंगी और य़ही उनके लिए सबसे स्पेशल गिफ्ट होगा।
घर का डेकोरेशन करने और केक बनाने के लिए जाह्न्वी और खुशी ने अपनी मां के लिए खुद ही हाथों से बर्थडे कार्ड्स भी बनाए हैं।
रोचक बात ये भी है कि श्रीदेवी के हिसाब से भी बर्थडे मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है। उनके हिसाब से पार्टी में कम लोग ही मौजूद होने चाहिए और वो लोग मौजूद होने चाहिए जिनसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री ने कहा था कि 'मेरे लिए बर्थडे पार्टी एक प्राइवेट अफेयर है। इसका मतलब ये है कि आप उन लोगों के साथ अच्छा वक्त बिता सकें जिनसे आप प्यार करते हैं। जैसे आपके पति और बच्चे।'
तो अच्छी बात ये है कि इस दीवा का ड्रीम आज सच होने जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि श्री के पति बोनी कपूर ने उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया है।