16 अक्टूबर 2013
चेन्नई|
अपराध-हास्य से भरपूर तेलुगू फिल्म 'स्वामी रा रा' जल्द तमिल और मलयालम में भी बनेगी। यह फिल्म तेलुगू की हालिया प्रदर्शित उन चंद फिल्मों में से एक है जो बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन तक टिकी रहीं। तमिल अभिनेता श्रीकांत ने इस फिल्म के रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
श्रीकांत ने आईएएनएस को बताया, "मेरे पास इस फिल्म को तमिल और मलयालम में बनाने के अधिकार हैं। पहले तमिल रूप प्रदर्शित होगा, उसके बाद मलयालम रूप। यह एक विचित्र फिल्म है और मैंने सोचा कि अगर इसे तमिल में बनाया तो संभवत: मेहनत लगेगी।"
वह तमिल रूप में स्वयं मुख्य भूमिका निभाने पर विचार रहे हैं।
श्रीकांत फिलहाल तमिल फिल्मों 'नांबियार' और 'ओम शांति ओम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सुधीर वर्मा के निर्देशन में बनी 'स्वामी रा रा' इस वर्ष की अनपेक्षित रूप से सफल होने वाली चंद फिल्मों में से एक है। पूरी फिल्म भगवान गणेश की चुराई गई मूर्ति के इर्द-गिर्द घूमती है।