31 अक्टूबर 2013
नई दिल्ल|
फरीदाबाद की युवती सृष्टि राणा ने अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एशिया पैसेफिक 2013 में 49 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को ताज अपने नाम कर लिया। ताज जीतने के बाद 21 वर्षीया सृष्टि ने बयान देते हुए कहा, "मेरा सपना सच हो गया। मुझे खुद पर गर्व है। मुझे तो अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ताज जीत लिया है।" उन्होंने प्रतियोगिता जीतने के लिए ईश्वर को और अपने परिवार व दोस्तों को धन्यवाद दिया।
पिछले साल भी मिस एशिया पैसेफिक का ताज एक भारतीय सुंदरी हिमांगिनी सिंह यदु ने जीता था।
पत्रकारिता एवं जन संचार में स्नातक सृष्टि को बुधवार को कोरिया में हिमांगिनी ने मिस एशिया पैसेफिक का ताज पहनाया। प्रतियोगिता में मिस्र की मिरियम जॉर्ज दूसरे तथा कजाकिस्तान की इवजेनिया क्लिशिना तीसरे स्थान पर रहीं।
सृष्टि ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में डिजायनर फाल्गुनी एवं शेन पिकॉक का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। उन्हें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र वाली पोशाक के लिए सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार भी दिया गया।
इससे पहले भी भारतीय सुंदरियां अभिनेत्री जीनत अमान 1970 में और दिया मिर्जा साल 2000 में मिस एशिया पैसेफिक का ताज जीत चुकी हैं।