12 मार्च 2014
मुंबई|
फिल्मकार सुभाष कपूर ने गुपचुप तरीके से अपनी अगली फिल्म 'गुड्ड रंगीला' की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में कपूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।
पिछले सप्ताह सुभाष कपूर और फिल्म की टीम -अभिनेता अरशद वारसी, अमित सध और अन्य कलाकार- शूटिंग के लिए शिमला निकल पड़ी, जहां निर्देशक काम पर ध्यान केंद्रित कर अपनी जिंदगी में मची उथल-पुथल को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, "इस समय सुभाष एक बार में एक दिन की शूटिंग कर रहे हैं। उनका सबसे बड़ा डर यह है कि जाने कब वह अप्रत्याशित यौन उत्पीड़न कांड भड़क उठे, जिसके कारण उन्हें अपनी नई फिल्म 'गुड्ड रंगीला' की शूटिंग का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने के लिए विवश होना पड़े।"
फिल्म निर्देशक को राहत देने के लिए फिल्म के सभी कलाकार और बाकी टीम उनके साथ खड़ी है।
कपूर के एक दोस्त ने बताया, "वह अब उस तूफान से उबर रहे हैं।"
उन्होंने बताया, "किस्मत से, सुभाष के निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज पर इस विवाद का कोई असर नहीं पड़ा है। सुभाष ने जब शिमला में 'गुड्ड रंगीला' के पहले कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही तो उनके निर्माताओं ने शूटिंग करते रहने के लिए जोर दिया।"
इस मुश्किल भरे वक्त में निर्देशक की पत्नी ने भी उनका पूरा साथ दिया है।