1 जनवरी 2013
कोलकाता|
बंगाली फिल्मों की प्रतिष्ठित अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत स्थिर बनी हुई है। यहां एक नर्सिग होम के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में उनका उपचार चल रहा है, और उनकी हालत पर बराबर नजर रखी जा रही है। यह जानकारी बुधवार को अस्पताल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई। छाती के संक्रमण का इलाज करा रहीं सेन को रविवार रात सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोमवार को एक बयान में कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर है।
ताजा रपट में कहा गया है, "उनके प्रमुख मानक संतोषजनक हैं। उन्हें रात में अच्छी नींद आई और उन्होंने सादा आहार लिया।"
उन्हें सांस की बीमारी के लिए एंटीबायोटिक दवाएं और अन्य सहायक उपचार दिए जा रहे हैं।
82 वर्षीया सेन को पिछले सप्ताह सांस की शिकायत के बाद नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था।
बड़े पर्दे पर अभिनेत्री की पहली फिल्म 'शारे छुत्तौर' (बंगाली) थी। वहीं, हिंदी में वह 'देवदास', 'बंबई का बाबू' और 'ममता' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।