5 मार्च 2013
मुम्बई। महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि बॉलीवुड के पहले एंग्रीमैन वह नहीं बल्कि मदर इंडिया का बिरजू था जो किरदार सुनील दत्त ने निभाया था। 'जंजीर' और 'नमक हराम' के बाद अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का यंग एंग्रीमैन कहा जाने लगा था। बिग बी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "नमक हराम ने गुस्से का बीज बोया था जो बाद में जंजीर में भी दिखा लेकिन मेरा हमेशा मानना रहा है कि तथाकथित एंग्रीमैन की इजाद मेहबूब साहब ने फिल्म 'मदर इंडिया' में की थी जहां बिरजू एंग्रीमैन है और जो किरदार सुनील दत्त ने किया था।"
'जंजीर' में अमिताभ बच्चन इंस्पेक्टर विजय खन्ना और 'नमक हराम' में विक्रम महाराज बने थे।
'मदर इंडिया' में सुनील दत्त गांव की एक महिला के छोटे लड़के बने थे जो बहुत मुश्किल से अपने बच्चों का पेट भर पाती है।