24 Aug, 2013
टैक्स चोरी के आरोप में फिल्म "यमला पगला दीवाना" के निर्देशक समीर कार्णिक को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई है। कार्णिक पर 1.18 करोड रूपए की टैक्स चोरी का आरोप है।
इसी मामले में बॉलीवुड मशहूर अभिनेता सनी देवल का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि फिल्म यमला पगला दीवाना के लिए फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को 11.50 करो़ड रूपये की कॉपीराइट सर्विस दिलाई थी जिसके लिए उन्होंने 1.18 करो़ड लिए थे!
लेकिन इस राशि को उन्होंने अपने पास ही रख लिया टैक्स ऑफिसरों को नहीं दिया, इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो कार्णिक दोषी पाए गए। सनी देवल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं हुई है क्योंकि उन्होंने 1.96 करो़ड रूपये में से 86 लाख रूपये दे दिए हैं।