2 अगस्त 2013
पणजी|
अभिनेत्री सनी लियोन के पति डेनियल वेबर उनकी नई फिल्म 'जैकपॉट' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे। सनी वेबर की बॉलीवुड में शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं। भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी ने 'जैकपॉट' के सेट्स पर आईएएनएस से कहा, "मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि इसमें मेरे पति भी होंगे। मैं उनकी मदद करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उन्हें बताऊंगी कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और कैसा दिखना चाहिए।"
कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी 'जैकपॉट' में सचिन जोशी व सनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वर्तमान में कैसा वेगेटर में इसकी शूटिंग चल रही है। फिल्म के 80 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग गोवा में हुई है।