Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'रागिनी एमएमएस 2' ज्यादा व्यावसायिक : लियोन

sunny-leone-bolllywood-13022014
13 फरवरी 2014
मुंबई|
फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की अभिनेत्री सनी लियोन कहती हैं कि यह फिल्म पहले संस्करण की अपेक्षा अधिक व्यावसायिक है। सनी ने यहां बुधवार को 'बेबीडॉल' गीत के लांच के मौके पर कहा, "रागिनी एमएमएस' और 'रागिनी एमएमएस 2' में बहुत अंतर है।"

33 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, "पहली फिल्म वास्तविक दिखती है। वह ऐसी लगती है जैसे किसी ने हैंडीकेम पकड़ा हो और वास्तव में एक युगल का एमएमएस बनाया हो या कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक अलग वजह से वहां लाया हो।"

उन्होंने कहा, "यह फिल्म बहुत अधिक व्यावसायिक है। इसके पीछे बहुत सारी कहानी है। इस फिल्म में बहुत कुछ चल रहा है जो 'रागिनी एमएमएस' के बारे में सब कुछ समझाता है।"

निर्देशक भूषण पटेल भी इससे सहमत हुए और कहा कि 'रागिनी एमएमएस 2' ज्यादा बिंदास और डरावनी है। गानों ने भी इसे अलग बना दिया है। 

'रागिनी एमएमएस 2' 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है। फिल्म में दिव्या दत्ता, परवीन डबास और संध्या मृदुल भी हैं।
More from: samanya
36250

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020