11 दिसंबर 2013
मुंबई|
भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन अपनी बिंदास और आकर्षक छवि के लिए जानी जाती हैं लेकिन वह आशा करती हैं कि आगामी फिल्म 'जैकपॉट' में दर्शक उनके अभिनय कौशल की ज्यादा सराहना करेंगे। यहां मंगलवार को 33 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा, " 'जैकपॉट' कहानी प्रधान फिल्म है। यह बहुत तेजी से आगे बढ़ती है। यह सिर्फ मेरे आकर्षक दिखने के बारे में नहीं है। आशा है कि दर्शकों को मेरा एक अलग पहलू देखने को मिलेगा, जहां मेरा अभिनय ज्यादा सराहा जाएगा।"
उन्होंने कहा, "आशा करती हूं कि ऐसा हो। उम्मीद है कि जब लोग फिल्म देखें तो जानें कि मैंने कड़ी मेहनत की है।"
कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी के नायक अभिनेता-फिल्मनिर्माता सचिन जोशी हैं। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होनी है। इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी हैं।
सनी ने वर्ष 2012 की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था।