14 अप्रैल 2014
चेन्नई|
यहां सोमवार को तमिल नववर्ष के मौके पर दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या की एक और तमिल फिल्म का लांच किया गया। वेंकेट प्रभु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का शीर्षक फिलहाल तय नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है। फिल्म के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "आज (सोमवार) पूजा के साथ फिल्म का लांच हुआ। फिल्म की नियमित शूटिंग सूर्या के 'अंजान' फिल्म की शूटिंग पूरी करते ही शुरू होने की उम्मीद है।"
सूर्या फिलहाल मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म 'अंजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु भी हैं। 'अंजान' और विक्रम प्रभु के साथ नई फिल्म परियोजना, दोनों का ही निर्माण स्टूडियो ग्रीन कर रहा है।
एन. लिंगुस्वामी के निर्देशन में बन रही 'अंजान' के स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है।