24 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
स्कॉटिश गायिका सुजेन बॉयल अभिनय क्षेत्र में और आगे बढ़ रही हैं। उन्हें टेलीविजन धारावाहिक में एक नई भूमिका मिल गई है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, ब्रिटिश समाचारपत्र द सन के अनुसार, 52 वर्षीया गायिका ने वर्ष 2013 की फिल्म 'द क्रिसमस कैंडल' में गिरिजाघर प्रबंधक की पत्नी की भूमिका से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। वह अब आगामी ब्रिटिश धारावाहिक 'दीवा' (अस्थायी शीर्षक) के साथ छोटे पर्दे का रुख कर रही हैं।
बॉयल ने आगामी टेलीविजन धारावाहिक में लाइटहाउस रक्षक की पत्नी की भूमिका की शूटिंग पिछले माह ही कर ली।
गायिका के प्रतिनिधि ने बताया कि बॉयल धारावाहिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं। धारावाहिक ब्रिटेन के चैनल आईलैंड की एक लड़की के बारे में है। एक ऐसी लड़की जिसका सपना मशहूर कलाकार बनना है।