22 Aug, 2013
पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के फैन्स के लिए वाकई में ये बात किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी कि उनका फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल अब रियल लाइफ में भी सात फेरे लेने वाला है। जी हां, 'पवित्र रिश्ता' में पति पत्नी का रोल निभा रहे सुशांत राजपूत (मानव) और अंकिता लोखंडे (अर्चना) शादी करने जा रहे हैं।
सुशांत और अंकिता की लव-स्टोरी कई सालों से चल रही है। इन दोनों को 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद से अब तक ये दोनों साथ में ही हैं।
अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछे जाने पर सुशांत बताते हैं कि 'हम एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और हमने शादी की भी प्लानिंग कर ली है। हमें लग रहा है कि हमाशी शादी जल्दी ही हो जाएगी। हो सकता है कि ये इसी साल या अगले साल हो जाए।'
सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जिसमें वो परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ कास्ट किए गए हैं। अंकिता अभी भी अपनी डेब्यू फिल्म की तलाश में हैं।